Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस के खेलने को लेकर स्पष्ट नहीं... मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली का बयान
Pat Cummins (Photo Credit: @bbctms)

नई दिल्ली, 13 जनवरी: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने स्वीकार किया कि उन्हें यह नहीं पता है कि पैट कमिंस आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं. हाल ही में कमिंस ने अपने टखने की जांच कराई थी, फिलहाल उनकी फिटनेस की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. कमिंस श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल नहीं हैं क्योंकि उनकी दूसरी संतान का जन्म हुआ है. तेज गेंदबाज भारत के खिलाफ 3-1 की सीरीज जीत के दौरान अपने टखने की समस्या से जूझ रहे थे.

यह भी पढें: Australia Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस कप्तान, जोश हेजलवुड का भी हुआ चयन, देखें टीम

कमिंस को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम का कप्तान चुना गया है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू हो रहा है। हालांकि, टीम अपने पहले मैच से एक हफ्ते पहले तक बदलाव कर सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा के बाद मीडिया से बात करते हुए बेली ने कहा, "मुझे अभी कोई नई जानकारी नहीं मिली है. मैंने टेस्ट टीम की घोषणा करते वक्त जो बताया था, वही मेरे पास है. मुझे लगता है कि कमिंस ने अपनी जांच करा ली है, लेकिन मैं उन्हें थोड़ा समय देना चाहता था. जांच के नतीजों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. कमिंस खेलने को लेकर उत्सुक हैं, लेकिन हमें इस पर काम करना होगा. आईसीसी के नियमों के चलते हमें इतनी पहले टीम का ऐलान करना पड़ता है. कमिंस के लिए अभी कोई तय तारीख नहीं है."

अगर कमिंस नहीं खेलते हैं तो टी20 कप्तान और ऑलराउंडर मिशेल मार्श चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी कर सकते हैं. वहीं, युवा ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा स्कोर नहीं कर पाए. उनकी जगह मैट शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है.

बेली ने कहा, "जेक अभी युवा हैं और उनके पास लंबा सफर है. उनका कौशल बहुत अच्छा है, लेकिन हमारे पास टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के कई विकल्प हैं."

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऑलराउंडर हैं, जैसे ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और आरोन हार्डी. तेज गेंदबाजी विभाग में नाथन एलिस को शॉन एबट पर प्राथमिकता दी गई है. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इस टीम को ग्रुप बी में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है.