Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्राफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल स्टार्क ने टूर्नामेंट से नाम लिया वापस; यहां देखें टीम
ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की ऑस्ट्रेलिया की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. स्टार्क के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की मशहूर पेस तिकड़ी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. क्योंकि पैट कमिंस (टखना) और जोश हेजलवुड पहले ही बाहर हो चुके थे. पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के तीनों प्रमुख तेज गेंदबाजों के न होने से टीम 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड का सामना करने के लिए पूरी तरह से नये सिरे से तैयार किये गये तेज गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरेगी.

यह भी पढें: SL vs AUS 1st ODI 2025 Mini Battle: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे में रोमांचक मिनी बैटल्स जो बदल सकती हैं मैच का रुख, डाले इसपर एक नजर

 

स्टार्क का बाहर जाना ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुश्किलें 

मिचेल स्टार्क बाएं टखने की समस्या से जूझ रहे है. उन्होंने ने पिछले सप्ताह गॉल में अंतिम टेस्ट के दौरान श्रीलंका की दूसरी पारी में केवल चार ओवर फेंके थे. वह मैच के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया लौट आए और कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी नहीं खेल पाएंगे। हालांकि अब उन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "हम मिच के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।" "मिच ने हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने को प्राथमिकता दी है, इसके लिए अक्सर दर्द सहना पड़ता है। उनकी अनुपस्थिति एक झटका है, लेकिन इससे चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरों के लिए आगे बढ़ने के अवसर खुलते हैं."

यह भी पढें: Jasprit Bumrah Ruled Out of ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को तगड़ा झटका! कमर में चोट के कारण चैंपियंस ट्राफी से बाहर हुए धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इस युवा खिलाड़ी को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी के मैच

22 फरवरी – बनाम इंग्लैंड, लाहौर (दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार )

25 फरवरी – बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी (दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार)

28 फरवरी – बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार)

4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई (दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार)

5 मार्च – सेमीफाइनल 2, लाहौर (दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार)

9 मार्च – फाइनल, लाहौर या दुबई दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा.