Champions Trophy 2025 All Team Captains: रोहित शर्मा से मोहम्मद रिज़वान तक, यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. दुनिया के आठ टॉप क्रिकेट देश इस खिताब के लिए भिड़ेंगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में मेजबान पाकिस्तान सहित आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की आठ टीमें कुल 15 मैच खेलेंगी.
Champions Trophy 2025 All Captains: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. दुनिया के आठ टॉप क्रिकेट देश इस खिताब के लिए भिड़ेंगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में मेजबान पाकिस्तान सहित आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की आठ टीमें कुल 15 मैच खेलेंगी. जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में आइए 8 टीमों के कप्तानों के नाम जानते हैं.
रोहित शर्मा
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे. उन्होंने अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप में भी भारत की कप्तानी की थी और वर्ल्ड कप जीतए थे. जबकि 2023 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी.
मोहम्मद रिजवान
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में गत विजेता के रूप में उतरेगी और उसकी कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे. बतौर कप्तान यह रिजवान का पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. हाल ही में मोहम्मद रिजवान की कप्तान पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से जीता.
मिचेल सेंटनर
न्यूजीलैंड जो अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी खिताब की तलाश में है. आगामी संस्करण में कीवी टीम की कप्तानी मिचेल सेंटनर करेंगे. सेंटनर को 2024 में न्यूजीलैंड का व्हाइट-बॉल कप्तान नियुक्त किया गया. न्यूजीलैंड अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.
जोस बटलर
जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड टीम की कमान संभालेंगे. बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने टी20 विश्व कप 2022 जीता था. ऐसे में इंग्लिश टीम को इनसे फिर एक बार उम्मीद होगी.
पैट कमिंस
पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई करेंगे. वह आईसीसी इवेंट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 जीत चुकी है. अब कमिंस की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर बनी हुई हैं.
टेम्बा बावुमा
दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2021 और 2022 में भी टीम का नेतृत्व किया था. हालांकि इस बार कप्तानी टेम्बा बावुमा से प्रोटीस टीम को बड़ी उम्मीद होगी.
हसमतुल्लाह शाहिदी
आईसीसी इवेंट्स में अक्सर बड़ी टीमों को मात देने वाली अफगानिस्तान टीम की कप्तानी हसमतुल्लाह शाहिदी करेंगे. जिनकी कप्तानी में अफगान टीम ने वनडे 2023 में कमाल किया था. उस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान के कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम को इस टूर्नामेंट में हलके में लेने गलती कोई भी नहीं करेगी.
नजमुल हुसैन शान्तो
नजमुल हुसैन शान्तो आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे, जो 19 फरवरी से शुरू होने वाली है. बांग्लादेश अपने टूर्नामेंट अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के खिलाफ करेगा.