World Cup Trophy: विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के बाद यूपी में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ दर्ज कराई मामला
Mitchell Marsh Legs Over World Cup (Photo Credit: X)

World Cup Trophy: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ देहलीगेट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. यह भी पढ़े: विश्व कप फाइनल में राष्ट्रगान के समय इरफान पठान के बेटे इमरान, दो भतीजे टीम इंडिया के क्रिकेटरों के साथ थे खड़े, देखें Tweet

क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखकर वायरल हुए फोटो पर विवाद बढ़ने लगा है. 21 नवंबर को भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पं. केशव देव ने उनके खिलाफ थाना देहलीगेट में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

पं. केशव देव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से उन्होंने सोशल मीडिया पर विश्वकप जीतने के बाद की एक तस्वीर देखी. जिसमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श विश्वकप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए थे. जिससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है. विश्वकप का फाइनल मुकाबला जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था. उन्होंने बताया कि मिशेल ने इसका अपमान किया. जिससे उनकी और देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

उन्होंने थाना देहली गेट में मिशेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भी भेजी गई है. इस मौके पर भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना मौजूद रहे.