Canada National Cricket Team vs Oman National Cricket Team 3rd T20 Tri-Series 2024 Live Streaming: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का तीसरा मुकाबला आज यानी 29 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा. ट्राई-सीरीज के पहले मुकाबले में कनाडा ने नेपाल को 14 रन से हराया और दो अंक हासिल किए. जबकि दूसरे मुकाबले में नेपाल ने ओमान को 37 रन से हराया. अब तीसरे मैच में कनाडा का सामना ओमान से है. कनाडा की नजरें ओमान को हराकर दो अंक हासिल करने पर होगी. दूसरी ओर, ओमान की टीम कनाडा को हराकर ट्राई-सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढें: United Arab Emirates vs United States 2nd T20 Live Streaming: ट्राई-सीरीज का दूसरा मैच यूएई और अमेरिका के बीच खेला जाएगा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
कनाडा बनाम ओमान के बीच ट्राई-सीरीज का तीसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
कनाडा और ओमान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 30 सितंबर को किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहला होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की ट्राई-सीरीज के मैचों का प्रसारण टेलीविजन पर नहीं किया जाएगा. हालांकि, प्रशंसक कनाडा में स्लिंग टीवी - विलो टीवी पर इसे स्ट्रीम करके मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद है कि फैनकोड ऐप इसका स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा लेकिन इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि जारी नहीं हुई है.
दोनों टीमों की स्क्वाड
ओमान टीम: कश्यप प्रजापति, खालिद कैल, जतिंदर सिंह, आकिब इलियास (कप्तान), शोएब खान, प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), मेहरान खान, मुजाहिर रजा, जीशान मकसूद, अयान खान, जय ओडेदरा, कलीमुल्लाह , फ़ैयाज़ बट, समय श्रीवास्तव, शकील अहमद, बुक्कापट्टनम सिद्धार्थ
कनाडा टीम: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, निकोलस किर्टन (कप्तान), श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), परवीन कुमार, कलीम सना, साद बिन जफर, अखिल कुमार, अंश पटेल, परगट सिंह, डिलन हेइलिगर, गुरबाज बाजवा, कंवरपाल ताथगुर