नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman ) आज आगामी वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में पेश कर रहीं है. वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में जीत से सभी को प्रेरणा मिली है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने पर टीम इंडिया की तारीफ की थी. IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले रविचंद्रन अश्विन, हार की भविष्यवाणी करने वालों को दिया यह करारा जवाब
कोरोना महामारी की मार से चरमराई आर्थिक गतिविधियों को इस बजट के जरिए तेज करने की कोशिश होगी जिससे देश की आर्थिक विकास को रफ्तार दिया जा सके. निर्मला सीतारमण यह अपना तीसरा बजट संसद में पेश करेंगी जबकि मोदी सरकार का यह नौंवा बजट होगा. कोरोना महामारी के संकट के बाद का यह पहला बजट है. इसलिए कोविड-19 के संकट से बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाले इस बजट से आम जनता से लेकर कॉरपोरेट तक की उम्मीदें जुड़ी होंगी.
जानकारों की मानें तो इस बजट में आर्थिक विकास को रफ्तार देने के साथ-साथ सरकार के खर्च और आमदनी के बीच संतुलन बनाने की एक नई कोशिश होगी जिसमें राजकोषीय समेकन यानी फिशकल कंसोलिडेशन का एक नया रोडमैप देखने को मिल सकता है. कृषि क्षेत्र के लिए भी नई घोषणाएं इस बजट में की जा सकती हैं.