ICC Champions Trophy 2025: क्रिकेट इतिहास की कड़वी यादें! पाकिस्तान की बेइज्जती पर फैंस ने ली चुटकी, दुबई यात्रा पर उड़ा मज़ाक; देखें रिएक्शन
पाकिस्तान (Photo credit: X @therealpcb)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का पांचवां 23 फरवरी(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. यह वही मुकाबला है, जिसका हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति मज़ाक का कारण बन गई है. यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले खड़ा हुआ विवाद, PCB ने ICC पर लगाया बड़ा आरोप

क्यों पाकिस्तान बना सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान अपने ही देश में मुकाबले खेलने में असमर्थ है. सुरक्षा कारणों और भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद आईसीसी को यह फैसला लेना पड़ा कि भारत अपने सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी दुबई में खेलेगा. अब इस फैसले के कारण पाकिस्तान को भी अपने मैच पाकिस्तान की बजाय दुबई में खेलने पड़ रहे हैं.

क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मेजबान देश अपने ही टूर्नामेंट के मैच खेलने के लिए किसी अन्य देश की यात्रा कर रहा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का जमकर मज़ाक उड़ रहा है. फैंस इसे ‘क्रिकेट इतिहास की सबसे शर्मनाक स्थिति’ बता रहे हैं.

फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

 

क्रिकेट की राजनीति और कड़वी यादें

भारत-पाकिस्तान मुकाबले सिर्फ खेल तक सीमित नहीं होते, बल्कि इसमें राजनीति और भावनाओं का भी बड़ा असर रहता है. 2017 के बाद दोनों देशों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट में जब-जब मुकाबले हुए हैं, तब-तब भारत ने बाजी मारी है. इस बार भी आंकड़े और फॉर्म भारत के पक्ष में नज़र आ रहे हैं. क्या पाकिस्तान दुबई में खुद को साबित कर पाएगा, या फिर क्रिकेट इतिहास में यह पल हमेशा के लिए उसकी शर्मिंदगी की मिसाल बन जाएगा?