B'Day Spcl: भारतीय टीम का एक ऐसा बल्लेबाज जिसके मैदान पर उतरते ही गेदबाजों के छुट जाते थे छक्के

भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था.

B'Day Spcl: भारतीय टीम का एक ऐसा बल्लेबाज जिसके मैदान पर उतरते ही गेदबाजों के छुट जाते थे छक्के
युवराज सिंह: (Photo Credit: Getty Image)

भारतीय टीम को दो बार वर्ल्ड कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. युवराज सिंह के नाम T20 क्रिकेट में एक ओवर में छ छक्के लगाने का कारनामा है और 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है. युवराज सिंह को 2011 क्रिकेट विश्व कप में अहम भूमिका निभाने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था.

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 40 टेस्ट मैचों में 1900 रन बनाये हैं. जिसमें 3 शानदार शतक और 11 अर्धशतक शामिल है. युवराज सिंह का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 169 रन रहा है. वहीं वनडे की बात करें तो युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 8701 रन बनाये हैं. इस पारी के दौरान युवराज ने 14 शतक और 52 अर्धशतक लगाये हैं. T20 में इस दिग्गज बल्लेबाज ने 58 मैच खेलते हुए 1177 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 77 रन रहा है.

वहीं युवराज सिंह के गेंदबाजी की बात करें तो युवराज ने 40 टेस्ट मैचों में 9 विकेट लिए हैं. जिसमें 2/9 इनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा. वहीं वनडे में 304 मैचों में इस ऑलराउंडर ने अपने नाम 111 विकेट दर्ज किये हैं, जिसमें 5/31युवराज का बेस्ट प्रदर्शन है. T20 में युवराज ने 58 मैचों में 28 विकेट अपने नाम दर्ज किया है. जिसमें 3/17 इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

हाल ही में गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद अब चर्चा गर्म है कि युवराज सिंह भी विश्व कप 2019 से पहले इस खेल को अलविदा कह सकते हैं. कारण साफ है खराब फॉर्म और युवा खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते उनका टीम में वापसी करना असंभव नजर आ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025: '14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे..." सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ने वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड तोड़ पारी पर दी प्रतिक्रिया

Yuvraj Singh 'KOCA Restaurant' in Gurugram: युवराज सिंह ने गुरुग्राम में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, मिलेगा 6 स्टार का अनुभव; देशी-विदेशी खाने का उठाएं लुत्फ

युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप 2011 के पलों को किया याद, बोले- एक ऐसी रात जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे, देखें पोस्ट

WCL Season 2: युवराज सिंह डब्ल्यूसीएल सीजन 2 में भारत की कप्तानी करेंगे

\