भारतीय टीम के युवा "चाइनामैन" गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आज 24 साल के हो गये हैं. कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. अपनी 'चाइनामैन' गेंदबाजी से बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा देने वाले इस गेंदबाज ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं. जी हां भारतीय टीम में चयनित नहीं होने पर यह गेंदबाज काफी निराश हो गया था. जिसके वजह से कुलदीप यादव ने खुदकुशी करने का भी प्रयास किया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. आखिरकार किस्मत ने करवट बदली और इस गेंदबाज को सफलता मिली और वह आज टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं.
कुलदीप यादव को जब 13 साल के उम्र में अंडर-15 टीम में जगह नहीं मिली तो उन्होंने निराश होकर खुदकुशी करने की सोच ली थी. कुलदीप यादव यह भी सोचने लगे थे कि अब वह दोबारा क्रिकेट नहीं खेलेंगे. दरअसल कुलदीप ने काफी मेहनत की थी, लेकिन उन्हें चयनित नहीं किया गया. इससे वह निराश हो गए थे. कुलदीप यादव पहले एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. लेकिन कोच के सुझाव के बाद वह स्पिन गेंदबाजी करने लगे. कुलदीप यादव के फेवरेट खिलाड़ी शेन वॉर्न और वसीम अकरम हैं. वॉर्न की गेंदबाजी खासकर उनको पसंद हैं. वह वॉर्न की गेंदबाजी के पुराने वीडियो देखकर अपनी गेंदबाजी को धारदार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं.
कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के तरफ से खेलते हुए 5 टेस्ट मैचों में 19 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं. 5/57 इनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. कुलदीप यादव ने इस दौरान टेस्ट मैच में एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है वहीं दो बार चार विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.
वनडे में कुलदीप यादव ने 33 मैच खेलते हुए 67 विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं. जिसमें 6/25 इनका बेस्ट प्रदर्शन है. कुलदीप यादव ने इस दौरान एक बार पांच विकेट और दो बार चार विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. वहीं T20 फार्मेट में इस गेंदबाज ने 17 मैच खेलते हुए 33 विकेट लिए हैं. जिसमें 5/24 इनका सर्वोत्तम गेंदबाजी रहा. इस दौरान कुलदीप ने एक पांच विकेट और एक बार चार विकेट अपने नाम दर्ज किये हैं.