भारतीय टीम के दिग्गज लेगब्रेक गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra)आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस शानदार गेंदबाज ने भारतीय टीम के लिए 22 टेस्ट मैचों में कुल 76 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 36 वनडे मैचों में उनके नाम 64 विकेट दर्ज हैं. अमित मिश्रा निचले क्रम में दाएँ हाथ के बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट क्रिकेट में अमित मिश्रा के नाम चार अर्धशतक दर्ज हैं. उनका व्यक्तिगत हाई स्कोर 84 रन रहा है.
अमित मिश्रा घरेलू मैच में रणजी ट्रॉफी के लिए हरियाणा की ओर से खेलते हैं. वहीं आईपीएल में इस दिग्गज गेंदबाज का प्रदर्शन देखें तो पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जी हां अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल कैरियर में तीन बार हैट्रिक लिया है. इन्होंने यह हैट्रिक साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के तरफ से खेलते हुए, 2011 में डेक्कन चार्जर और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए लीं है. अमित मिश्रा की गिनती आईपीएल के खतरनाक गेदबाजों में शुमार है.
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने कहा-आस्ट्रेलिया में खेलने से बढ़ेगा आत्मविश्वास
अमित मिश्रा के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता हमेशा इस स्टार गेंदबाज को नजरअंदाज करते रहे हैं. अमित मिश्रा का कई बार टीम में न शामिल किए जाने पर मीडिया के सामने अपना दर्द साझा किया है. अमित मिश्रा के आंकड़े उनके काबीलियत को दर्शाते हैं.