Big Bash League: जोश में होश खो बैठा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, बीच मैदान में किया 'गला काटने' का इशारा, देखें वीडियो
हारिस रऊफ (Photo Credits: Twitter)

Big Bash League: बिग बैश लीग में गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के बीच खेले एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) विकेट लेने के बाद जश्न के रूप में बल्लेबाज की तरफ देखकर 'गर्दन काटने' वाला इशारा करना काफी भारी पड़ रहा है. जी हां हारिस रऊफ के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उन्हें काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं और उनके इस इशारे को बेहद निंदनीय बता रहे हैं.

इस मुकाबले में हारिस रऊफ ने अपने कोटे की 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए कुल 24 रन खर्च कर मेलबर्न स्टार्स के लिए तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए. उनकी इस गेंदबाजी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 20 ओवर में सात विकेट पर 142 रनों के लक्ष्य पर रोक दिया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी ओवर में सात विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने कहा- विश्व कप में खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो

बता दें कि हारिस रऊफ ने अबतक तीन फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए पांच इनिंग्स में सात सफलता प्राप्त की है. इसके अलावा उन्होंने चार लिस्ट-A क्रिकेट में चार इनिंग्स खेलते हुए सात और 21 T20 मैच खेलते हुए 21 इनिंग्स में 29 सफलता प्राप्त की है. रऊफ ने इस दौरान एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का भी कारनामा किया है. T20 क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन खर्च कर पांच विकेट है.