Bhuvneshwar Kumar New Record: मौजूदा आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के 28वें मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए. जवाब में आरसीबी ने 17.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली. इस मैच में आरसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सुर्खियों में रहे, क्योंकि आरआर के खिलाफ मुकाबला उनका यह 300वां टी20 मैच था. जो इतिहास में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक प्रदर्शन है.
यह भी पढें: DC vs MI IPL 2025: करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोकझोंक, रोहित शर्मा ने दिया मजेदार रिएक्शन
भुवि ने अपने 300 टी20 मैचों में 316 विकेट लिए हैं. इसके अलावा आरसीबी ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिलचस्प बात यह है कि पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल 300 क्लब में एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं. चहल के अलावा, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के नाम भी टी20 क्रिकेट में 300+ मैच दर्ज हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार के बाद हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. जिन्हो ने 291 टी20 मैच खेले हैं. नंबर तीन पर जसप्रीत बुमराह हैं. जिन्होंने ने 234 मैच खेले हैं.
भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए सर्वाधिक टी20
300*-भुवनेश्वर कुमार
291 - हार्दिक पंड्या
234-जसप्रीत बुमरा
204 - हर्षल पटेल
भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर
भुवनेश्वर कुमार के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने 181 मैच खेले हैं. जिसमें 27.16 की औसत से 187 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.57 की है. भुवनेश्वर का बेस्ट 19 रन देकर 5 विकेट है.
इसके अलावा 87 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.1 की औसत और 6.96 की इकॉनमी से 90 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर का बेस्ट टी20 इंटरनेशनल में 4 रन देकर 5 विकेट है. जो अफगानिस्तान के खिलाफ 2022 एशिया कप में आया था.













QuickLY