Ben Stokes Ruled Out For Three Months With Hamstring Injury: बेन स्टोक्स अगले तीन महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर, हैमस्ट्रिंग की चोट फिर से उभरी
बेन स्टोक्स (Photo Credits: Twitter)

Ben Stokes Ruled Out For Three Months With Hamstring Injury: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अगले तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर बताया कि स्टोक्स की अगले महीने हैमस्ट्रिंग की सर्जरी होगी. इसके बाद वह रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे. यह भी पढें: Australia vs India: रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल के प्रदर्शन पर दिया बयान, बोले- खुद पर भरोसा करना होगा, बल्लेबाजी में काफी बदलाव कर लिय

बेन स्टोक्स को यह चोट हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में टेस्ट सीरीज के दौरान लगी थी. इससे पहले, वह हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू समर सीरीज और पाकिस्तान में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. इस बार-बार होने वाली चोट के कारण अब वह तीन महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.

बेन स्टोक्स  हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण अगले तीन महीने तक क्रिकेट से रहेंगे दूर

चैंपियंस ट्रॉफी में नही हुआ चयन

बता दें की रविवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम की घोषणा की. जिसमें बेन स्टोक्स को शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा सैम करन और विल जैक्स को भी टीम में मौका नही मिला.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड