‘18 Years, 2 Virgins’ RCB बनाम PBKS IPL 2025 फाइनल से पहले कंडोम ब्रांड की मजेदार पोस्ट ने मचाया धमाल, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर ब्रांड्स अपनी क्रिएटिव मार्केटिंग से महफिल लूट लेते हैं. इसी कड़ी में मशहूर कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) ने भी एक बेहद मज़ेदार और क्रिएटिव पोस्ट के जरिए फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी बात रखी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है, और इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर फैंस के साथ-साथ ब्रांड्स के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे हाई-वोल्टेज मैचों में जहां खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ब्रांड्स अपनी क्रिएटिव मार्केटिंग से महफिल लूट लेते हैं. इसी कड़ी में मशहूर कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स (Durex) ने भी एक बेहद मज़ेदार और क्रिएटिव पोस्ट के जरिए फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी बात रखी है. यह भी पढ़ें: आईपीएल विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता और प्लेऑफ क्वालिफायर को मिलेगी इतनी इनामी राशि

देखें वायरल पोस्ट

ड्यूरेक्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लाल पृष्ठभूमि पर आरसीबी और पीबीकेएस दोनों टीमों के प्रतीक मौजूद हैं और उस पर लिखा है – "18 Years. 2 Virgins. Who will get lucky tonight?" यह पोस्ट दोनों टीमों की अब तक की खिताबी सूखे को दर्शाता है. साल 2008 से आईपीएल का हिस्सा होने के बावजूद न तो आरसीबी और न ही पीबीकेएस अब तक एक भी ट्रॉफी जीत पाई है. ऐसे में यह मुकाबला इन दोनों ‘वर्जिन’ टीमों में से एक के लिए इतिहास रचने और पहली बार खिताब जीतने का मौका है.

ड्यूरेक्स का यह पोस्ट न केवल क्रिकेट प्रेमियों बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच भी वायरल हो गया है. मज़ेदार टैगलाइन और मैच की थीम के साथ शानदार मेल बैठाकर ब्रांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मार्केटिंग में ह्यूमर और ट्रेंड का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

Share Now

\