No India vs Pakistan Matches in ICC and ACC Events? पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का बड़ा कदम; ICC और ACC टूर्नामेंटों में नहीं होंगें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला?

खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भविष्य में किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए.

भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इसी बीच, खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि भविष्य में किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखा जाए. यह भी पढ़ें: क्वाड्रैंगुलर T20I सीरीज़ 2025   में थाईलैंड से भिड़ेगी मलेशिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत में लाइव प्रसारण

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. दोनों देश केवल ICC या एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंटों में आमने-सामने आते हैं. आखिरी बार दोनों टीमें ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में भिड़ीं थीं, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी. भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाकर टूर्नामेंट खेलने से मना कर दिया था, जिसके चलते ICC ने टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया था. इसी मॉडल के तहत भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में खेले गए थे. BCCI और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में अगर कोई भी देश मेज़बान होगा, तो हाइब्रिड मॉडल के तहत ही टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे.

इस आतंकी हमले के बाद BCCI ने अपनी सख्त नीति को दोहराया है कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होगी. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट किया, "हम सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे. हम पहले भी पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते और आगे भी नहीं खेलेंगे. जहां तक ICC टूर्नामेंट की बात है, वह ICC की व्यवस्था होती है, और उसमें हम सरकार की मंजूरी के अनुसार ही भाग लेंगे."

क्या ICC और ACC टूर्नामेंटों में भी नहीं भिड़ेंगे भारत-पाक?

भारत में इसी साल सितंबर-अक्टूबर के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन होना है, जिसमें पाकिस्तान की महिला टीम ने क्वालिफाई कर लिया है. हालांकि यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, इसलिए कोई ग्रुपिंग नहीं होगी. लेकिन Cricbuzz की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मैच एक न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जा सकते हैं, क्योंकि भारत मेज़बान है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख स्पष्ट है.

महिला वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में पुरुष एशिया कप का आयोजन होना है, जिसमें भारत मेज़बान है. हालांकि ऐसी संभावना है कि यह टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल देश में आयोजित किया जा सकता है, लेकिन अभी तक ACC या ICC की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. राजीव शुक्ला ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार के रुख के अनुसार ही BCCI कोई फैसला लेगा और जब तक भारत-पाक के बीच कूटनीतिक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक क्रिकेट के मैदान में दोनों देशों के बीच मुकाबलों की संभावना बहुत कम है.

Share Now

संबंधित खबरें

ICC की आखिरी चेतावनी: बांग्लादेश पर मंडराया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, स्कॉटलैंड ले सकता है जगह

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\