भारतीय टीम के कोच की रेस में हैं ये पूर्व धुरंधर, वर्ल्ड कप जीतने वाला गुरु भी शामिल

भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप 2019 तक ही था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया है. उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद BCCI ने हेड कोच के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मंगवाए हैं. भारतीय टीम के कोच की रेस में ये खिलाड़ी प्रमुख रूप से आगे चल रहे हैं-

भारतीय टीम (Photo Credits: Twitter & BCCI)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद देश में खेल प्रशंसकों के बीच जबरदस्त निराशा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस हार से सबक लेते हुए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप 2019 तक ही था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया गया. उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद BCCI ने हेड कोच के लिए 30 जुलाई तक आवेदन मंगवाए हैं. भारतीय टीम के कोच के रेस में ये खिलाड़ी प्रमुख रूप से आगे चल रहे हैं-

गैरी कर्स्टन:

भारतीय टीम को 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर चल रहा है. बता दें कि कर्स्टन ने 2008 से 2011 तक भारतीय टीम की कमान संभाली थी. कर्स्टन ने भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा देने के 2 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के कोच पद का कार्यभार संभाला था. इस पद वह 2 साल तक बनें रहे. इसके अलावा वह IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी कोच रहे.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा विवाद पर खुलकर बोले भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण

टॉम मूडी:

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम मूडी (Tom Moody) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. बता दें कि टॉम मूडी श्रीलंकाई टीम के कोच रह चूके हैं. टॉम के नेतृत्व में ही श्रीलंकाई टीम ने 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था. इसके अलावा टॉम आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के भी कोच रह चूके हैं.

वीरेन्द्र सहवाग:

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग भी (Virender Sehwag) भारतीय कोच के रेस में आगे चल रहे हैं. बता दें कि अनिल कुंबले ने जब 2017 में कोच पद से इस्तीफा दिया था तब सहवाग को इस पद का मुख्य दावेदार माने जा रहा था. सेलेक्शन के दौरान सहवाग की कैजुअल अप्रोच को देखते हुए क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) ने उन्हें कोच नहीं बनाया. सहवाग 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रह चूके हैं.

यह भी पढ़ें- जोंटी रोड्स ने भारत की फील्डिंग कोच के लिए किया आवेदन

महेला जयवर्धने:

भारतीय हेड कोच के लिस्ट में एक महत्वपूर्ण नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का भी जुड़ा है. बता दें कि जयवर्धने 2015 में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजी सलाहकार थे. इसके बाद 2017 में वह मुंबई इंडियंस का कोच बनें. उनके साथ टीम 2017 और 2019 में चैम्पियन बनी.

बता दें कि कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 में वर्ल्ड कप जीती थी. जयवर्धने की कोचिंग में मुंबई इंडियंस दो बार और टॉम मूडी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद एक बार आईपीएल चैम्पियन बनी थी. वहीं सहवाग 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर रह चूके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Beat South Africa, 3rd T20I Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से दी करारी शिकस्त, मार्को जेनसन और हेनरिक क्लासेन की आतिशी पारी पर फिरा पानी; यहां SA बनाम IND मैच का स्कोरकार्ड

Team India vs South Africa, 3rd T20I 1st Inning Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 220 रनों का विशाल लक्ष्य, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने बल्ले से मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India Women To Host West Indies, Ireland For T20 And ODI Series: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी वनडे और टी20 सीरीज, जनवरी में आयरलैंड से भी होगी टक्कर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े

\