राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, अहम बैठक में तय हुई भविष्य की रणनीति
सौरव गांगुली व राहुल द्रविड़ (Photo Credits Facebook)

बेंगलुरु: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को एनसीए (National Cricket Academy) प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से मुलाकात की है. खबरों अनुसार मुलाकात के बाद बरसों से भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाय लाइन’ रही अकादमी को बेहतर बनाने पर दोनों के बीच बातचीत हुई हैं. भारत के लिये बरसों तक साथ खेलने वाले दोनों धुरंधर खिलाड़ियों के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अकादमी को लेकर कई अहम मुद्दों पर बात हुई. इस दौरान सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के सामने कई अपनी बातों को रखा हैं. सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से मुलाकात के दौरान उस प्रस्तावित भूमि का भी मुआयना किया जहां एनसीए की नई अकादमी बनने वाली है.

बता दें कि बीसीसीआई ने कर्नाटक सरकार से मई में 25 एकड़ भूखंड के लिये करार किया है. अब उसे बेंगलुरू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास सेंटर आफ एक्सीलैंस बनाने के लिये 15 एकड़ भूमि अतिरिक्त मिल गई है. यह भी पढ़े: रवि शास्त्री ने कहा- भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सौरव गांगुली का चयन सही कदम

गौरतलब हो कि सौरभ गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष बनने के बाद कहा था कि घरेलू क्रिकेट और प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों की स्थिति में सुधार किया जाएगा. इसके साथ ही गांगुली के भारतीय बोर्ड का मुखिया बनने के बाद अब यह देखना जरूरी हो गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में बीसीसीआई की क्या स्थिति रहती है. जब से आईसीसी में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में एन श्रीनिवासन हटे हैं तब से ही आईसीसी लगातार बीसीसीआई के खिलाफ कुछ ना कुछ करता रहा है. (इनपुट भाषा)