PCB को मिले ईमेल पर बीसीसीआई का बयान- वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं
बीसीसीआई (Photo Credits: ANI)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर है. भारत वेस्टइंडीज को टी-20 और एक दिवसीय मैचों की सीरीज में मात दे चुका है. जल्द ही दोनों देशों के बीच एक टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी. रविवार को भारतीय टीम की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को मेल के जरिये ये बताया गया था कि भारतीय टीम पर हमला हो सकता है. पीसीबी ने वो मेल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को भेजा था.

हालांकि, आईसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ये साफ कर दिया है कि ये सभी रिपोर्ट्स मात्र अफवाहे हैं. बीसीसीआई ने भी इन खबरों का खंडन किया है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय टीम को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है.

यह भी पढ़ें:- टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज में हो सकता है आतंकी हमला, PCB को मिला ईमेल: पाक मीडिया रिपोर्ट्स का दावा

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरा 3 सितंबर तक जारी रहेगा. पहले टेस्ट मैच की शुरुआत 22 अगस्त को होगी और दूसरा मैच 30 अगस्त से खेला जाएगा. इन दिनों भारत वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स-11 के साथ अभ्यास मैच खेल रहा है. प्रैक्टिस मैच में चेतेश्वर पुराजा और रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उम्मीद लगाई जा रही है कि रोहित को पहले टेस्ट मैच के प्लेयिंग 11 में जगह मिल सकती है.