BCCI: पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी बने चीफ सिलेक्टर, हरविंदर सिंह भी कमिटी में शामिल

मुंबई बीसीसीई (BCCI) की सलाहकार समिति ने आज पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी और हरविंदर सिंह का नाम अगले चयनकर्ताओं के लिए नामित किया. पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को चयन समिति का अध्यक्ष बनाने की सिफारिश भी की गई है.

बीसीसीआई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: बीसीसीई (BCCI) की नवनियुक्त क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने आज (4 मार्च) पूर्व खिलाड़ी सुनील जोशी (Sunil Joshi) और हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) का नाम अगले चयनकर्ताओं के लिए नामित किया. पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को चयन समिति का अध्यक्ष बनाने की सिफारिश भी की गई है. फिलहाल बीसीसीई के चीफ सिलेक्टर विक्रम राठोर हैं. बता दें कि जोशी बाए हाथ के स्पिनर थे जो कर्नाटक की और से खेलते थे. ऐसी भी खबरें आ रही है कि बीसीसीई ने दोनों के नाम पर मुहर लगा दी है.

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने आज जोशी, हरविंदर सिंह  वेनकटेश प्रसाद, एल शिवरामाकृष्णन और राजेश चौहान के इंटरव्यू लिए. इस समिति में मदन लाल, आर पी सिंह और सुलक्षणा नाइक शामिल थे. इंटरव्यू मुंबई में बीसीसीई के मुख्य कार्यालय में हुआ था.

यह भी पढ़ें- अगर भारत माना तो 2020 में इस देश में हो सकता है एशिया कप का आयोजन

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने हाल ही में कहा था कि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की क्षमता उन्हें चयन समिति के अध्यक्ष के लिए आदर्श उम्मीदवार बनाती है. साथ ही उन्होंने इस पद से जुड़ा वेतन बढ़ाने की भी वकालत की थी. दरअसल एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली मौजूदा चयन समिति को उनके कम टेस्ट अनुभव के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा है.

इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कहा था कि फरवरी के अंत तक दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.

Share Now

\