भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के तेज गेंदबाज रासिख सलाम (Rasikh Salam) को उम्र संबंधी फर्जीवाड़ा करने के लिए दो साल के प्रतिबंधित कर दिया है. रासिख इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए भी खेले थे. बोर्ड ने एक बयान जारी कर इंग्लैंड में 21 जुलाई से शुरू हो रहे अंडर-19 इंडिया के तौर पर रासिख के स्थान पर प्रभात मौर्या को टीम में जगह दी है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 21 जुलाई से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे के लिए रासिख के स्थान पर प्रभात को टीम में चुना है. रासिख को बीसीसीआई ने उम्र संबंधी गलत दस्तावेज जमा करने के कारण दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है."
यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: रिकी पॉन्टिंग ने कहा- डेविड वार्नर वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बना सकते हैं
रासिख को नौ जून को अंडर-19 टीम में शामिल किया गया था. भारत की जूनियर टीम को इंग्लैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी हैं.