Indian Team For NZ-BAN ODI: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी टीम से हुआ बाहर

BCCI ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

India squad for New Zealand, Bangladesh series  23 नवंबर, 2022: BCCI ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए यश दयाल और रवींद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) की जगह तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई है. दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या है और उन्हें श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है, जबकि जडेजा अभी तक अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं. FIFA World Cup Germany vs Japan: फीफा वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, जापान ने 4 बार की‌ चैम्पियन जर्मनी को 2-1 से रौंदा

वहीं न्यूजीलैंड में 25 नवंबर से ऑकलैंड में शुरू होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कुलदीप और शाहबाज़ को शुरू में टीम में नामित किया गया था. हालांकि, अब वे बांग्लादेश जाने वाली टीम का हिस्सा होंगे. न्यूजीलैंड में वर्तमान में एकदिवसीय टीम के लिए कोई विकल्प नहीं दिया गया है.

न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कैप्टन), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (VC और WK), संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, उमरान मलिक

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन

चयनकर्ताओं ने बांग्लादेश ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का भी चयन किया है.

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत सेठ

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, केएस भरत (wk)

Share Now

संबंधित खबरें

\