Bangladesh vs South Africa 1st Test Pitch And Weather Report: शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या बांग्लादेशी गेंदबाजों की आएगी आंधी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2002 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम एक बार भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा पाई है.

BAN vs SA (Photo: @ProteasMenCSA/@BCBtigers)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st Test Match: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मुकाबला कल यानी 21 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई हैं. इस सीरीज में बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) की कमान ऐडन मार्करम (Aiden Markram) के हाथों में हैं.

इस सीरीज में बांग्लादेश अपने घरेलू मैदान पर अपने स्पिनरों के दम पर एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद चुनौती पेश करने के लिए तैयार है. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज़ में 0-2 की हार का सामना किया था.

कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में टीम अपनी पहली टेस्ट जीत के लिए तैयार है. नजमुल हुसैन शांतो शानदार फॉर्म में हैं. नजमुल हुसैन शांतो ने पिछले 10 मैचों में 36 की औसत से 682 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका को अपने नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में खेलना पड़ेगा. ऐडन मार्करम टीम की कमान संभालेंगे. पिछले कुछ मुकाबलों में ऐडन मार्करम शानदार प्रदर्शन किया है. ऐडन मार्करम ने 6 मैचों में 46 की औसत से 501 रन बनाए हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2002 में एक दूसरे के खिलाफ भिड़े थे. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 14 टेस्ट खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम एक बार भी साउथ अफ्रीका को नहीं हरा पाई है. बांग्लादेश की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच साउथ अफ्रीका ने 4 मैच में जीत दर्ज है. वहीं, 2 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिल सकती हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिनरों को और ज्यादा टर्न मिलेगा.पहले दिन पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में आसान हो सकती है. लेकिन बाद में रन बनाना मुश्किल हो सकता हैं.

शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में औसत पहली पारी का स्कोर: 328 रन

चौथी पारी में बल्लेबाजी: चौथे दिन पिच का धीमापन बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता हैं.

इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक सही निर्णय साबित हो सकता है. पहले दिन बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा नजर आ सकता है, क्योंकि चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी बेहद मुश्किल होगी.

मौसम का हाल (Weather Report)

पहले टेस्ट मैच के दौरान ढाका में बादल नजर आ सकते हैं. मैच के पहले दिन हल्की बारिश की उम्मीद है. जिसकी वजह से मैच के शुरू होने में देरी हो सकती है. हालांकि बाकी चार दिनों में मौसम साफ रहेगा और मैच बिना किसी बड़ी रुकावट के खेला जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नाईम हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, हसन मुराद.

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), टोनी डी ज़ोर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, सेनुरन मुथुसामी, डेविड बेडिंघम, रियान रिकलटन (विकेटकीपर), विआन मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, डेन पीड, डेन पैटरसन.

Share Now

संबंधित खबरें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद तमीम इकबाल ने कहा, 'मैंने अपने दिल की सुनी, कप्तान ने मुझे रुकने को कहा था'

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\