BAN vs AFG 2nd ODI 2024 Highlights: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को 68 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 से की बराबरी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें नजमुल हसन शांतो ने शानदार 76 रनों की पारी खेली और टीम के लिए अहम योगदान दिया. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई, जिससे बांग्लादेश ने यह मुकाबला 68 रनों से जीत लिया.

अफ़ग़ानिस्तान बनाम बांग्लादेश (Photo: @BCBtigers)

Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 नवंबर(शनिवार) को शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला गया. दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, जिसमें नजमुल हसन शांतो ने शानदार 76 रनों की पारी खेली और टीम के लिए अहम योगदान दिया. जवाब में अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 184 रनों पर सिमट गई, जिससे बांग्लादेश ने यह मुकाबला 68 रनों से जीत लिया. यह भी पढ़ें: दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां AFG बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन नजमुल हसन शांतो की 119 गेंदों में 76 रनों की संयमित पारी और सौम्य सरकार के 35 रनों की मदद से टीम ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. अंत में जकर अली ने मात्र 27 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाकर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया. अफगानिस्तान के गेंदबाजों में नंगेयालिया खरोटे ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि रशीद खान और अल्लाह गजनफर ने भी 2-2 विकेट लेकर बांग्लादेश की रनगति को थामे रखा.

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का हाइलाइट्स

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती संघर्ष किया, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए. रहमत शाह ने 76 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि सेदिकुल्लाह अतल ने 51 गेंदों में 39 रन जोड़े. इसके बावजूद टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया और वे निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. बांग्लादेश की ओर से नासुम अहमद ने 8.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने भी 2-2 विकेट लेकर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी को ध्वस्त किया.

Share Now

संबंधित खबरें

\