BAN W vs SA W, 2024 ICC Women’s T20 World Cup 16th Match Scorecard: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 106 रनों पर रोका, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दक्षिण अफ़्रीका महिला बनाम वेस्ट इंडीज़ महिला (Photo Credits: X)

Bangladesh Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team 16th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का 16वां मुकाबला आज यानी 12 अक्टूबर को बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के पक्ष में है. वास्तव में, 14 मटी20आई में से इंग्लैंड ने 11 मुकाबले जीते हैं. इस बीच, बांग्लादेशियों ने सिर्फ़ दो जीत दर्ज की हैं. महिला टी20 विश्व कप मैचों में आमने-सामने का रिकॉर्ड प्रोटियाज़ के पक्ष में 2-0 है. BAN W vs SA W, 2024 ICC Women’s T20 World Cup 16th Match Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इससे पहले टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और शून्य पर ही टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 106 रन ही बना सकीं. बांग्लादेश की तरफ से शोभना मोस्तरी ने सबसे ज्यादा 38 रनों की पारी खेली. शोभना मोस्तरी के अलावा निगार सुल्ताना ने नाबाद 32 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की टीम को दिग्गज आलराउंडर मैरिज़ेन कप्प ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से मैरिज़ेन कप्प, एनेरी डर्कसेन और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में रन बनाने हैं. साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल के एक और कदम नजदीक पहुंच जाएगी.