Bahrain vs Hong Kong Final T20 2025 Live Streaming: आज ट्राई सीरीज के फाइनल में बहरीन और हांगकांग के बीच टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बहरीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच मलेशिया ट्राई सीरीज का फाइनल टी20 मैच आज यानी 17 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल (Bayuemas Oval) में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन की.

हांगकांग(credit: X/@ICC)

Bahrain National Cricket Team vs Hong Kong National Cricket Team Final T20I 2025 Live Streaming: बहरीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और हांगकांग राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच मलेशिया ट्राई सीरीज का फाइनल टी20 मैच आज यानी 17 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) के बयूमास ओवल (Bayuemas Oval) में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन की. बहरीन ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की और एक में हार का सामना किया. अंक तालिका में बहरीन पहले स्थान पर रही. दूसरी ओर, हांगकांग ने भी 4 में से 3 मैच जीते और एक में हार का सामना किया. दोनों टीमों काफी मजबूत हैं. ऐसे में रक रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: NZ W vs SL W 3rd T20 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बहरीन और हांगकांग मलेशिया त्रिकोणीय टी20आई श्रृंखला का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

बहरीन और हांगकांग मलेशिया त्रिकोणीय टी20आई श्रृंखला का फाइनल मैच आज यानी 17 मार्च सोमवार को भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा.

बहरीन और हांगकांग मलेशिया त्रिकोणीय टी20आई श्रृंखला का फाइनल मैच कहां देखें?

बहरीन और हांगकांग मलेशिया त्रिकोणीय टी20आई श्रृंखला का फाइनल मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

बहरीन टीम: प्रशांत कुरुप (विकेटकीपर), अहमर बिन नासिर (कप्तान), फियाज अहमद, आसिफ अली, सोहेल अहमद, जुनैद अजीज, इमरान अनवर, रिजवान बट, अली दाऊद, अब्दुल माजिद अब्बासी, इमरान खान, साई सार्थक, उबैद मार्तुजा, मोहम्मद बासिल, आसिफ शेख

हांगकांग टीम: जीशान अली (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा (कप्तान), अंशुमन रथ, निजाकत खान, बाबर हयात, शाहिद वासिफ, नसरुल्ला राणा, अनस खान, एहसान खान, अतीक इकबाल, आयुष शुक्ला, मार्टिन कोएत्ज़ी, दर्श वोरा, अली हसन, ऐज़ाज़ खान

Share Now

\