Azhar on Rishab Pant: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऋषभ पंत को लेकर की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, फैंस खुशी से झूम उठेंगे

ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी ऋषभ पंत को लेकर की सबसे बड़ी भविष्यवाणी की है. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट करके बताया कि ऋषभ पंत के पास ऐसे शानदार महीने थे, पंत ने खुद को तीनों फॉर्मेट में स्थापित किया. यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी जब चयनकर्ता उन्हें भविष्य में भारतीय कप्तान के रूप में ना देखें. उनका आक्रामक क्रिकेट आने वाले समय में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा.

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ऋषभ पंत को लेकर की सबसे बड़ी भविष्यवाणी (Photo credits: Instagram)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान नियुक्त किया है. ऋषभ पंत मौजूदा समय में बहुत अच्छे फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स को ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होने के कारण आईपीएल से बाहर हो गए है. ऋषभ पंत को उनकी जगह कप्तान बनाया गया है. IPL 2021: ऋषभ पंत बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट से बाहर

ऋषभ पंत के प्रदर्शन के बाद अब हर कोई पंत की तारीफ कर रहा है. ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने भी ऋषभ पंत को लेकर की सबसे बड़ी भविष्यवाणी की है. मोहम्मद अजहरुद्दीन  ने ट्वीट करके बताया कि ऋषभ पंत ने खुद को तीनों फॉर्मेट में स्थापित किया है. उन्होंने ये भी लिखा कि उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर चयनकर्ता उन्हें अगले  कप्तान के रूप में देखें तो.

मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस ट्वीट के बाद फैंस में एक अलग ही खुशी फैल गई हैं. फैंस ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस ट्वीट को जमकर सपोर्ट  किया.

बता दें कि ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं. वे 2017 में कप्तान रहे थे. कप्तान बनने के बाद पंत ने कहा कि मैंने IPL में 6 साल पहले शुरुआत की थी. मैंने दिल्ली को अपने सामने आगे बढ़ते देखा है. मेरा सपना था कि एक दिन मैं इस टीम की कप्तानी करूं. आज यही सपना पूरा हो गया है. यह जिम्मेदारी देने के लिए टीम के मालिक और मैनेजमेंट का शुक्रगुजार हूं.

ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 68 मैच खेले, जिसमें 35.23 की औसत से 2079 रन बनाए. वे अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 79 मैच में 31.42 की औसत से 2200 रन बनाए.

Share Now

\