नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच ग्रीम हिक टीम के पहली पारी में कम स्कोर पर सिमटने से काफी निराश दिखाई दिए थे. इस बावत उन्होंने अपनी पूरी टीम को सलाह देते हुए कहा कि वो भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से पारी को आगे बढ़ाने की कला सीखें.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवर में महज 151 रन पर सिमट गई थी. ग्रीम हिक ने कड़ा तेवर अपनाते हुए अपने बल्लेबाजों को कोहली के पहली पारी में बनाए गए 82 रन का उदाहरण दिया. गौरतलब है कि कप्तान कोहली ने इस दौरान 204 गेंदो का सामना कर 82 रनों का लक्ष्य पूरा किया.
मैच के बाद कोच ग्रीम हिक ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा, ‘हमने बात की है कि कोहली ने पारी को कैसे आगे बढ़ाया. चेतेश्वर पुजारा और यहां तक कि कोहली, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वालों में से एक हैं, उन्होंने भी 25-26 गेंद में 20 रन बनाए और फिर उन्होंने धीरे धीरे अपनी पारियां आगे बढ़ाईं.’
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी क्रिकेट मैच खेलने के नहीं जीतने के लिए पैसे देते हैं
इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि ‘दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों के लिये पारी को परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ाना अहम होता है, अगर आप में ये काबलियत नहीं है तो आप उसे दूसरों का खेल देखकर सीखना चाहिए.
इसके अलावा ग्रीम ने कहा कि, इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि हमारे खिलाड़ियों को कुछ चीजें सीखने की ज़रुरत है. जिसके लिए काफी अनुशासन और संयम की जरूरत होगी और ये तभी संभव हो पाएगा जब उनके अंदर कुछ सीखने की अंदर से इच्छा होगी.