Australia Women vs England Women, Only Test Day 3 Match Preview: तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या इंग्लैंड के गेंदबाज करेंगे अनोखा कारनामा, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

इस शानदार पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 129 गेंदों पर चार चौके लगाई. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 25 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टैमी ब्यूमोंट 8 रन, माइया बाउचर 2 रन, सोफिया डंकले 21 रन, डेनिएल व्याट-हॉज 22 रन, एमी जोन्स 3 रन, सोफी एक्लेस्टोन 1 रन, रियाना मैकडोनाल्ड-गे नॉटआउट 15 रन, लॉरेन फाइलर 8 रन, लॉरेन बेल 7 रन बनाई.

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम इंग्लैंड महिला (Photo Credits: Twitter)

Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test Match Day 3 Match Preview: महिला एशेज 2025 (Womens Ashes, 2025) में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र डे और नाईट टेस्ट मैच 30 जनवरी से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल कल यानी 1 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से खेला जाएगा. इइस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि इंग्लैंड की कमान हीथर नाइट (Heather Knight) के हाथों में हैं. Australia Women vs England Women, Only Test Day 2 Full Highlights: दूसरे दिन ने ऑस्ट्रेलिया में बनाई मजबूत पकड़, बेथ मूनी शतक के करीब; यहां देखें दूसरे दिन का पूरा हाइलाइट्स

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 120 ओवरों में पांच विकेट खोकर 422 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 252 रनों की मजबूत बढ़त बना ली हैं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 19 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एनाबेल सदरलैंड ने सबसे ज्यादा 163 रन बनाए. इस शानदार पारी के दौरान एनाबेल सदरलैंड ने 258 गेंदों पर 21 चौका और एक छक्का लगाई. एनाबेल सदरलैंड के अलावा फोबे लिचफील्ड 45 रन, जॉर्जिया वोल 12 रन, कप्तान एलिसा हीली 34 रन और एशले गार्डनर 44 रन बनाए.

बेथ मूनी नाबाद 98 रन और ताहलिया मैकग्राथ नाबाद 9 रन बनाकर खेल रहीं हैं. दूसरी तरफ, इंग्लैंड की टीम को स्टार तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन के अलावा रियाना मैकडोनाल्ड-गे ने एक विकेट लिए. तीसरे दिन का खेल अब और भी ज्यादा रोमांचक नजर आ रहा हैं.

इंग्लैंड की पहली पारी

एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 47 रन के स्कोर पर टीम की तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गई थीं.

इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और सोफिया डंकले ने मिलकर पारी के संभाला. पहली पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 71.4 ओवरों में महज 170 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार आलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट ने सबसे ज्यादा 51 रनों की जुझारू पारी खेली.

इस शानदार पारी के दौरान नेट साइवर-ब्रंट ने 129 गेंदों पर चार चौके लगाई. नेट साइवर-ब्रंट के अलावा कप्तान हीथर नाइट ने 25 रन बनाए. इन दोनों के अलावा टैमी ब्यूमोंट 8 रन, माइया बाउचर 2 रन, सोफिया डंकले 21 रन, डेनिएल व्याट-हॉज 22 रन, एमी जोन्स 3 रन, सोफी एक्लेस्टोन 1 रन, रियाना मैकडोनाल्ड-गे नॉटआउट 15 रन, लॉरेन फाइलर 8 रन, लॉरेन बेल 7 रन बनाई.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम को स्टार गेंदबाज किम गार्थ ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से अलाना किंग ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. अलाना किंग के अलावा किम गार्थ और डार्सी ब्राउन ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, एशले गार्डनर को एक कामयाबी हाथ लगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS W vs ENG W Head To Head Record)

ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच अब तक कुल 52 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 52 में से 13 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 30 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट (MCG Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच 30 जनवरी से मेलबर्न में खेला जा रहा हैं. तीसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, जिसमें सीम मूवमेंट और हार्ड-लेंथ एरिया से उछाल मिलेगी. हालांकि, बल्लेबाज ट्रैक की गति का फायदा उठा सकते हैं, जिससे एक बार जम जाने के बाद बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर स्पिनरों का प्रभाव आम तौर पर सामान्य होता है, क्योंकि सतह पर बहुत ज़्यादा टर्न नहीं मिलता है.

तीसरे दिन के मौसम का हाल (MCG Weather Report)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच 30 जनवरी से खेला जा रहा हैं. मैच के तीसरे दिन मेलबर्न में धबादल छाए रहने की पूरी संभावना हैं. मैच के दौरान बारिश की उम्मीद है. मेलबर्न में धीमी हवाओं और 42% आर्द्रता के साथ तापमान 13°C के आसपास रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन के लिए मुख्य खिलाड़ी (AUS W vs ENG W Key Players To Watch Out): एलिस पेरी, एलिसा हीली, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, अलाना किंग, नेट साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (AUS W vs ENG W Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज एनाबेल सदरलैंड और इंग्लैंड की गेंदबाज लॉरेन बेल के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं एलिस पेरी और सोफी एक्लेस्टोन के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल कल यानी 1 फरवरी को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कहां और कैसे देखें?

ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

Share Now

Tags

Alana King Alyssa Healy amy jones Annabel Sutherland Ashleigh Gardner aus w vs eng w aus w vs eng w ashes AUS W vs ENG W Live Score AUS W vs ENG W Match Prediction aus w vs eng w only test AUS W vs ENG W Only Test 2025 Dream11 Team Prediction aus w vs eng w only test live streaming AUS W vs ENG W Only Test Live Streaming In India AUS W vs ENG W Score aus w vs eng w test aus w vs eng w test head to head AUS W vs ENG W Test Match Live Streaming AUS W vs ENG W Test Match Live Streaming In India aus w vs eng w test stats australia women vs england women australia women vs england women only test Australia Women vs England Women Stats australia women vs england women test australia women vs england women test head to head australia women vs england women test match australia women vs england women test record Australia Women's National Cricket australia women's national cricket team vs sri lanka women Australia Women's National Cricket vs England Women's National Cricket Team Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Dream11 Team Prediction Beth Mooney Danielle Wyatt-Hodge Danni Wyatt-Hodge Darcie Brown Ellyse Perry England women's national cricket team Georgia Voll Heather Knight Kim Garth Lauren Bell Lauren Filer Maia Bouchier Maya Bouchier MCG MCG Pitch Report melbourne Melbourne Cricket Groud Melbourne Cricket Ground melbourne cricket ground pitch report Melbourne Weather Melbourne Weather Report Melbourne Weather Update Nat Sciver-Brunt Nate Sciver-Brunt Phoebe Litchfield Ryana MacDonald-Gay Sophia Dunkley Sophie Ecclestone Tahlia McGrath Tammy Beaumont इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एनाबेल सदरलैंड एमसीजी पिच रिपोर्ट एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जॉर्जिया वोल डेनियल व्याट-हॉज नैट साइवर-ब्रंट फोबे लिचफील्ड बेथ मूनी (विकेट कीपर) महिला एशेज 2025 माया बाउचियर मेलबर्न मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न मौसम मेलबर्न मौसम अपडेट मेलबर्न मौसम रिपोर्ट सोफिया डंकले हीथर नाइट

\