Australia vs Sri Lanka 2nd Test 2019: दिमुथ करुणारत्ने के सिर में लगी तेज गेंद, दिलाई फिल ह्यूज हादसे की याद
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच कैनबरा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर घायल हो गए.
Australia vs Sri Lanka 2nd Test 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच कैनबरा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर घायल हो गए. जी हां बॉल श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने के हैलमेट के पीछे लगी जिससे बीच मैदान पर ही वह दर्द से कहराने लगे. बता दें कि ये चोट इतनी जबरदस्त थी कि करुणारत्ने गेंद लगते ही मैदान पर गिर पड़े.
घटना पहली पारी के 31वें ओवर के दौरान हुई. कमिंस श्रीलंका की पहली पारी के 31वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक गेंद 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से फेंकी ये गेंद सीधे जाकर करुणारत्ने के हेलमेट पर लगी. इसके बाद आनन-फानन में मैदान पर स्ट्रेचर पहुंचा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर रिचर्ड शॉ भी मैदान पर पहुंचे. मैदान के बाहर मौजूद एम्बुलेंस ने क्रिकेटर को पास के अस्पताल पहुंचाया.
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों इस तेज गेंदबाज ने कहा भारतीय टीम को केवल विराट कोहली के उपर निर्भर नहीं रहना चाहिए?
फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. जिस समय करुणारत्ने को चोट लगी, उस वक्त वे 85 गेंद पर 46 रन बना चुके थे. अपनी इस पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए.