Australia vs Pakistan, 1st T20I Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी गेंदबाज रचेंगे इतिहास, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें गाबा की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20I Match 2024: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 14 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वनडे सीरीज (ODI Series) में पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराकर सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमाया था. अब पाकिस्तान की निगाहें टी20 सीरीज पर बनी हुई है. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को जीतकर मेजबान टीम सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम भी टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देना चाहेगी. Australia vs Pakistan, 1st T20I Key Players To Watch Out: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंग्लिस पर कंधो पर है. जबकि पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिज़वान करते नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. हाल ही में पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, जिससे उनकी आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में अपने वनडे सीरीज के खराब प्रदर्शन को भुलाकर टी20 में वापसी करना चाहेगी. जोस इंग्लिस इस सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे और उनकी नजरें अपने बल्लेबाजों पर होंगी. जिनमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, ग्लेन मैक्सवेल और टिम डेविड जैसे नाम शामिल हैं. जोस इंग्लिस का फॉर्म भी हाल ही में अच्छा रहा है. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में, एडम ज़म्पा, नैथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन प्रमुख गेंदबाज होंगे.

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद इस टी20 सीरीज में और अधिक ऊंचाईयों को छूने का प्रयास करेगी. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आज़म टीम के बल्लेबाजी क्रम का प्रमुख हिस्सा होंगे, जबकि उस्मान खान और आघा सलमान जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में मजबूती देंगे.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS vs PAK T20I Head To Head)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 25 में से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमें आखिरी बार साल 2022 में टी20 में टकराई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट (AUS vs PAK Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाएगा. गाबा की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती आ रही है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है. इस पिच पर गति और उछाल मिलती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. इस मैदान पर स्पिनर्स उतने घातक साबित नहीं होते हैं, लेकिन एडम ज़म्पा जैसे अनुभवी स्पिनर इस पिच का लाभ उठा सकते हैं. पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 170 से अधिक का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. गाबा में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है.

मौसम का हाल (Weather Report)

ब्रिसबेन में बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं. बारिश की वजह से मैच बाधित हो सकता हैं. यहां का तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जिससे तेज गेंदबाजों को नमी के चलते एक्स्ट्रा स्विंग मिल सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोस इंग्लिस (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, टिम डेविड, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, नैथन एलिस.

पाकिस्तान: बाबर आज़म, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), उस्मान खान, आघा सलमान, इरफ़ान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अब्बास अफरीदी, आराफात मिन्हास, साहिबज़ादा फ़रहान.