Australia vs Pakistan 1st ODI 2024 Scorecard: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; मिचेल स्टार्क बने जीत के हीरो
Australia Team (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st ODI Match 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला मुकाबला आज यानी 4 नवंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा अंत में पैट कमिंस ने 32 रनों की पारी खेलकर जीत दिलाई. इस मैच में मिचेल स्टार्क को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.  वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. यह भी पढें: Nepal vs Scotland ODI Dream11 Team Prediction: आज नेपाल और स्कॉटलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस टॉस ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जड़ सका. इस मैच में पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे हो ओवर में सैम अयूब को 1 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया. फिर इसके बाद स्टार्क ने अपना दूसरा शिकार अब्दुल्ला शफीक को बनाया. अब्दुल्ला शफीक 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शुरूआती 10 ओवर में पाकिस्तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने सबसे ज्यादा 71 गेंदों में 44 रन बनाए. इसके अलावा बाबर आजम ने 44 गेंदों में 37 रन, नसीम शाह 40 रन, शाहीन अफरीदी 24 रन और इरफान खान ने 22 रन बनाए.

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 3 मैडन और 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और एडम ज़म्पा को 2-2 विकेट चटकाए. वहीं सीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के सामने 50 ओवर में 204 रनों का टारगेट मिला है. जिसे वह हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेगी.

204 रनों की पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 33.3 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्बसे ज्यादा जोश इंग्लिस ने 49 रन बनाए. इसके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 44 रन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 16 रन और पैट कमिंस ने 32 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा शाहीन अफरीदी को 2 विकेट, नसीम शाह को वक विकेट और मोहम्मद हसनैन को एक विकेट चटकाए.