ऑस्ट्रेलिया फतह करने के बाद स्वदेश लौटे भारतीय खिलाड़ी, कंगारुओं पर टूट पड़ने वाले पंत ने दिया ये बयान
रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (Image Credit: ANI)

ऑस्ट्रेलियाई (Australia) सरजमीं पर एक नया इतिहास रचने वाली युवा भारतीय टीम ने सभी देशवासियों का सिर गर्व से उठा दिया हैं. सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद जिस तरह से युवा खिलाड़ियों ने जोश दिखाया. उसपर आज पूरे देश को नाज है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया के खिलाडी अब स्वदेश लौट चुके हैं. रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कोच रवि शास्त्री को मीडिया ने एअरपोर्ट पर स्पॉट किया. इस दौरान इन सभी का जोश देखते ही बन रहा था.

रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ और कोच रवि शास्त्री जहां मुंबई एअरपोर्ट पर स्पॉट हुए वहीं टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत दिल्ली एअरपोर्ट पर नजर आए. जहां उन्होंने ANI से बात की. ऋषभ पंत ने अपने बयान में कहा कि हमने ट्रॉफी अपने पास रखी इस बात से खुशी हो रही है. पूरा टीम बेहद खुश है. तस्वीरों में देखिए खिलाड़ीयों का ये जोश.

मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे कप्तान अजिंक्य रहाणे 

रोहित शर्मा भी आए नजर 

आपको बता दे कि 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी के बाद टीम युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी तो किसी ने नहीं सोचा था कि हम इतिहास रहने जा रहे हैं. जिस ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पिछले 32 सालों से नहीं हारी थी. उसके होश शुभमन गिल, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ियों ने उड़ाए. टीम इंडिया ने ये मुकाबला 3 विकेट से जीता.