Australia vs India: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत, फिर भी WTC फाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई टीम इंडिया, यहां जानें पूरा गणित
Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की. पांचवें दिन भारतीय टीम को जीत के लिए 340 रनों टारगेट मिला था. जवाब में टीम इंडिया 79.1 ओवर में 155 रनों पर सिमट गई. ऐसे में आइए जानतें भारत की इस जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका पर क्या असर पड़ा है. यह भी पढें: India vs Australia: यशस्वी जायसवाल आउट थे या नॉट आउट? जानें DRS विवाद की असली वजह- Video

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा फायदा

भारतीय टीम को चौथे टेस्ट में हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में बड़ा फायदा हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ही है लेकिन अब उसके 118 अंक और 61.460 पीसीटी हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया का 16 मैचों में 10 जीत, 4 हार और दो ड्रा के साथ दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर, भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में 18 मैचों में 9 जीत ओ 7 हार और 2 हार के साथ 114 अंक हैं और 52.780 पीसीटी है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले स्थान पर है और डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंची गई है. नीचे आप पॉइंट्स टेबल देख सकतें हैं.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल

 रैंक टीमें मैच जीते  हार ड्रा अंक पीसीटी
 1. साउथ अफ्रीका 11 7 3 1 88 66.670
 2. ऑस्ट्रेलिया 16 10 4 1 118 61.460
 3. भारत 18 9 7 2 114 52.780
 4. न्यूजीलैंड 14 7 7 0 81 48.210
 5. श्रीलंका 11 5 6 1 60 45.450
 6. इंग्लैंड 22 11 10 1 114 43.180
 7. बांग्लादेश 12 4 8 0 45 31.250
 8. पाकिस्तान 11 4 7 0 40 30.300
 9. वेस्टइंडीज 11 2 7 2 32 24.240

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऐसे पंहुचा सकती है भारत 

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए सिडनी टेस्ट को हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसे करने में भारतीय टीम कामयाब रहती है तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में तीसरे से दूसरे पाययदान पर आ जाएगी. हालांकि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करना है तो श्रीलंका के उपर निर्भर रहना होगा. 

श्रीलंका की टीम को अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कम से कम 1-0 से हराना होगा. ऐसे में भारत को फाइनल का टिकट मिल जाएगा. लेकिन भारत के खिलाफ सीडनी टेस्ट हारने के बाद अगर ऑस्ट्रेलिया अगली सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज कर लेती है, इस सूरत में टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.