Australia vs India 4th Test 2024 Day 2 Scorecard: दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 454 रन, मैच पर बनाई मजबूत पकड़

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इस बीच दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बनाए हैं.

Steve Smith (Photo: ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team 4th Test 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए. इस बीच दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 113 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 454 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फिलहाल स्टीवन स्मिथ 194 गेंदों में 139 रन और मिचेल स्टार्क 35 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद हैं. यह भी पढें: Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

जबकि दूसरे दिन कप्तान पैट कमिंस 49 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा सैम कोनस्टास 60 रन, उस्मान ख्वाजा 57 रन, मार्नस लाबुशेन 72 रन, मिशेल मार्श 4 रन और एलेक्स कैरी 31 रन बनाए.

दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 454 रन

 

पहली पारी में भारत की गेंदबाजी 

वहीं पहली पारी में भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 28 ओवर में 97 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके. जबकि वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल टीम इंडिया कोशिश ऑस्ट्रेलिया को जल्दी ऑल आउट करने की होगी.

सीरीज 1-1 की बराबरी पर है 

बता दें की पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ.

Share Now

\