Australia vs England, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में बेन डकेट को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ओली पोप को भी शून्य के स्कोर पर आउट किया. हैरी ब्रूक 31 रन को भी मिचेल स्टार्क ने ही अपना शिकार बनया. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने विल जैक्स 19 रन और गस एटकिंसन 4 रन को आउट कर अपने 5 विकेट हॉल पूरे किए.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Australia National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा स्टेडियम (The Gabba) में खेला जा रहा हैं. ये मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा. पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दूसरे दिन का खेल आज यानी 5 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के कंधों पर हैं. जबकि, इंग्लैंड की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Australia vs England, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

पहले दिन का हाल

एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे गाबा टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट खोकर 325 रन बनाए. पिंक बॉल से खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड से जो रूट ने शतक जड़ा हैं. ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं. वहीं, पहले दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर रूट (135) और जोफ्रा आर्चर (32) मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (0) को आउट किया. मिचेल स्टार्क ने अपने दूसरे ओवर में ओली पोप (0) को भी आउट किया. महज पांच रन के स्कोर पर अपने 2 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम को जैक क्रॉली ने संभाला. दूसरे सेशन के दौरान क्रॉली 93 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए. जैक क्रॉली ने जो रूट के साथ मिलकर 117 रन की साझेदारी की. जो रूट ने पहले दिन के तीसरे सेशन के दौरान 181 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया. यह ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का पहला शतक साबित हुआ.

मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में बेन डकेट को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद ओली पोप को भी शून्य के स्कोर पर आउट किया. हैरी ब्रूक 31 रन को भी मिचेल स्टार्क ने ही अपना शिकार बनया. इसके बाद मिचेल स्टार्क ने विल जैक्स 19 रन और गस एटकिंसन 4 रन को आउट कर अपने 5 विकेट हॉल पूरे किए. मिचेल स्टार्क ने ब्रायडन कार्स 0 रन को भी आउट किया. मिचेल स्टार्क ने 19 ओवर में 71 रन देते हुए 6 विकेट लिए.

गाबा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (The Gabba Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल आज यानी 5 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. ब्रिस्बेन की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है. इस मैदान पर टेस्ट में बल्लेबाजों की हमेशा ही परीक्षा होती है. मुकाबले के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक अक्सर तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलता है. रिकंस्ट्रक्शन के बाद इस स्टेडियम में कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं और सभी का नतीजा निकला है. चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है तो एक मुकाबला भारतीय टीम जीतने में सफल रही थी. इन पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीत हासिल की है. ऐसे में पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में टॉस की भूमिका भी अहम रहने वाली है.

ब्रिस्बेन के मौसम का हाल (Brisbane Weather Updates)

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल आज यानी 5 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. मैच के दूसरे दिन के दौरान ब्रिस्बेन में मौसम का पूर्वानुमान बहुत निराशाजनक नहीं लग रहा है. शुरुआत के समय में कुछ बूंदाबांदी की संभावना दिखाई दे रही है, लेकिन इसके तुरंत बाद, स्टंप्स के समय तक साफ आसमान की उम्मीद की जा सकती है. क्रिकेट के लिए तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

ashes 2nd test AUS vs ENG AUS vs ENG 2nd Test Satta Bazar AUS vs ENG Match Winner Prediction Australia Cricket Team Australia national cricket team vs England national cricket team australia vs england Australia vs England 2nd Test Pitch Report Australian Men’s Cricket Team Ben Stokes Brisbane Brisbane Pitch Report Brisbane Weather Update england australia cricket score England cricket team england cricket team vs australian men’s cricket team match scorecard England vs Australia grace hayden Steven Smith The Gabba The Gabba Pitch Report The Gabba Weather Update इंग्लैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम बनाम ओमान क्रिकेट टीम इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया एयूएस बनाम इंग्लैंड एशेज दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम द गाबा द गाबा पिच रिपोर्ट द गाबा मौसम अपडेट बेन स्टोक्स ब्रिस्बेन ब्रिस्बेन पिच रिपोर्ट ब्रिस्बेन मौसम अपडेट स्टीवन स्मिथ

संबंधित खबरें

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दूसरे दिन ये टीम बनी फेवरेट

Australia vs England, 2nd Test Match Day 3 Pitch Report And Weather Update: ब्रिस्बेन में तीसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England, 2nd Test Match Day 3 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच थोड़ी देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

AUS vs ENG 2nd Test 2025 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल समाप्त! ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर बनाई 44 रनों की बढ़त, कंगारुओं का दबदबा जारी, यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड

\