Australia Team Selection: WI और Ban दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम की घोषणा की है. इस टीम के कप्तान आरोन फिंच होंगे. अनुभवी ऑलराउंडर डेन क्रिस्चियन, एश्टन एगर वेस एगर, बेन मैकडेरमॉट और एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है. डान क्रिस्श्यिन और बेन मैकडरमट ने हाल ही में काउंटी करार से अपना नाम वापस लिया और दोनों की टीम में वापसी हुई है.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) और बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket) का ऐलान हो गया है. इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और डेविड वॉर्नर (David Warner) समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दिया गया है. इन खिलाड़ियों ने अलग-अलग कारणों से इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. दिग्गज बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ कोहनी में चोट के कारण इन दौरों पर नहीं जा पाएंगे. झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson), केन रिचर्डसन (Kane Richardson) और मार्कस स्‍टोइनिस (Marcus Stoinis) पहले ही निजी कारणों से इन दौरों से अपना नाम वापस ले चुके हैं.  पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान Michael Clarke ने Australian खिलाड़ियों पर लगाए गंभीर आरोप, बॉल टेम्परिंग को लेकर कहीं ये बातें

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम की घोषणा की है. इस टीम के कप्तान आरोन फिंच होंगे. अनुभवी ऑलराउंडर डेन क्रिस्चियन, एश्टन एगर वेस एगर, बेन मैकडेरमॉट और एश्टन टर्नर को टीम में शामिल किया गया है. डान क्रिस्श्यिन और बेन मैकडरमट ने हाल ही में काउंटी करार से अपना नाम वापस लिया और दोनों की टीम में वापसी हुई है. क्रिस्श्यिन ने 2017 में आखिरी बार ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया था.

बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने प्रारंभिक स्‍क्‍वाड में 29 खिलाड़‍ियों को शामिल किया था, जिसमें से डार्सी शॉर्ट और कैमरून ग्रीन को जगह नहीं मिली. डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है.

स्टीव स्मिथ अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने इससे पहले द हंड्रेड टूर्नामेंट से भी अपना नाम वापस ले लिया था. राष्‍ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि इस समय ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में सभी खिलाड़‍ियों के उपलब्‍ध नहीं होने के कारण हम काफी निराश हैं. राष्‍ट्रीय चयनकर्ता पैनल उनके फैसले की इज्‍जत करता है, जिन्‍होंने इन दौरों से अपना नाम वापस लिया है.

टीम इस प्रकार है:-

आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, डेन क्रिस्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसिस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, रिले मेरेडिथ, बेन मैकडेरमॉट, जोश फिलिप, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्र टाई, मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Scorecard: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन हो रहा हैं रोमांचक मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

How To Watch ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Live Streaming: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज होगा धाकड़ आगाज, यहां जानें भारत में कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Streaming: पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Match Preview: दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\