![Team Australia ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, वार्नर और स्मिथ की हुई वापसी, फिंच होंगे कप्तान Team Australia ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, वार्नर और स्मिथ की हुई वापसी, फिंच होंगे कप्तान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/12/australia-vs-india-380x214.jpg)
ICC Cricket World Cup 2019 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Team Australia) की घोषणा हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने एरॉन फिंच को टीम की कमान सौंपी है. टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है. दोनों खिलाडी बॉल टेम्परिंग प्रकरण में दोषी पाए गए थे. स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल के लिए बैन किया गया था. तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को भी टीम में स्थान मिला है जो चोट के कारण लंबे वक्त से टीम से बाहर थे. ऑस्ट्रेलिया इस बार इंग्लैंड में खिताब को बचाने के लिए उतरेगी.
वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड विश्व कप जाने वाली टीम में शामिल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि उनके पीठ में फ्रैक्चर के कारण उनका सिलेक्शन नहीं हुआ है. मिचेल स्टार्क, पेट कम्मिंस, जेसन बेहेरेन्डोरफ़, जाय रिचर्डसन, कुल्टर-नाइल को तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. भारत के साथ टेस्ट सीरीज खेलते हुए उन्हें पीठ में चोट लगी थी. विकेटकीपर बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह एलेक्स कैरी को टीम में जगह दी गई है.
Australia's #CWC19 squad: Aaron Finch (c), Jason Behrendorff, Alex Carey (wk), Nathan Coulter-Nile, Pat Cummins, Usman Khawaja, Nathan Lyon, Shaun Marsh, Glenn Maxwell, Jhye Richardson, Steve Smith, Mitchell Starc, Marcus Stoinis, David Warner, Adam Zampa https://t.co/05qv5BKvih
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 15, 2019
वर्ल्डकप जाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने दो स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा और नाथन ल्योन को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 1 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होगा. 9 जून को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से होगा.