WI vs AUS 3rd ODI 2021: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत, वर्षो तक याद रखा जाएगा यह कारनामा
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Photo Credits: ICC)

नई दिल्ली, 27 जुलाई: वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (West Indies vs Australia) क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाउन (Bridgetown) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरेबियाई टीम को छह विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 51 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए.

मैथ्यू वेड के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप ने 23 गेंद में एक चौका की मदद से 10, मोइसेस हेंरीक्वेस ने चार गेंद में एक, विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स केरी ने 50 गेंद में तीन चौके की मदद से 35, मिशेल मार्श ने 21 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से 29 और एस्टन आगर ने 33 गेंद में तीन चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ और हेडन वॉल्श ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- फुटबॉल के मैदान में नजर आई MS Dhoni और Ranveer Singh की दोस्ती, तस्वीर देखकर आप भी हो जाएंगे गदगद

इससे पहले तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवरों में 152 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इविन लुईस (Evin Lewis) ने 66 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 55 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. लुईस के अलावा टीम के लिए दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर डैरेन ब्रावो रहे. ब्रावो ने 36 गेंद में एक छक्का की मदद से 18 रन की पारी खेली.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी शाई होप ने 35 गेंद में 14, शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से छह, निकोलस पूरन ने सात गेंद में तीन, कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 24 गेंद में एक छक्का की मदद से 11, जेसन होल्डर ने 15 गेंद में एक चौका की मदद से पांच, अल्जारी जोसेफ ने 42 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 15, हेडन वॉल्श ने 11 गेंद में एक चौका की मदद से सात, अकील होसिन ने 13 गेंद में तीन और शेल्डन कॉटरेल बिना खाता खोले आउट हुए.

यह भी पढ़ें- कोलंबो में Yuzvendra Chahal की कहर बरपाती गेंदबाजी से पहले क्या आपने उनकी पत्नी Dhanashree Verma का यह हॉट डांस देखा

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने 9.1 ओवरों के स्पेल में महज 43 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. स्टार्क ने कप्तान कीरोन पोलार्ड, हेडन वॉल्श और शेल्डन कॉटरेल को अपना शिकार बनाया. स्टार्क के अलावा टीम के लिए जोश हेजलवुड, एस्टन आगर और एडम जम्पा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इसके अलावा एश्टन टर्नर ने एक विकेट चटकाया.