कोलंबो, 26 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 38 रनों से करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान देश के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 22 रन खर्च करते हुए विपक्षी टीम को बांधे रखा. यही नहीं चहल ने मैच के दौरान विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को उनके नौ रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर विपक्षी को बहुत बड़ा झटका भी दिया.
मैच से पूर्व युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने भी अपने डांस के एक वीडियो से लोगों को अपना दीवाना बनाया. दरअसल इस वीडियो में वह वाइट ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके जबरदस्त डांस मूव्स लोगों को उनका और दीवाना बना रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि धनश्री एक प्रोफेशनल डांसर होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस के वीडियो शेयर करती रहती हैं. वर्मा के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 4 मिलियन के करीब है. इसके अलावा धनश्री वर्मा पेशे से एक डेंटिस्ट भी हैं. उन्होंने साल 2014 में डीवाई पाटिल डेंटल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
वहीं बात करें चहल के बारे में तो वह श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के लिए धमाल मचा रहे हैं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 27 जुलाई और इस इसी सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.