SL vs IND: Yuzvendra Chahal से काफी नाराज हैं Bhuvneshwar Kumar, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो
भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Instagram)

कोलंबो, 26 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की T20I श्रृंखला में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम ने मेजबान टीम को बीते रविवार को कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में खेले गए पहले T20I मुकाबले में 38 रनों से शिकस्त दी. टीम के लिए इस मुकाबले में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 3.3 ओवरों के स्पेल में महज 22 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उनके दूसरे जोड़ीदार दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए.

पहले T20I मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर का इंटरव्यू लिया. इस दौरान कुमार ने मजाकिया लहजे में बताया कि वह चहल से काफी नाराज हैं.

यह भी पढ़ें- SL vs IND 1st ODI 2021: कोलंबो में Kuldeep Yadav और Yuzvendra Chahal का जलवा, दिग्गजों को पछाड़ा

दरअसल उन्होंने कहा कि वह इस बात से नाराज हैं कि चहल टीवी पर उन्हें बुलाया नहीं गया. भुवी ने इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि वह कई बार ड्रेसिंग रूम से इशारा कर चुके थे, लेकिन फिर भी चहल टीवी पर उनको नहीं बुलाया गया.

इसके अलावा चहल ने चाहर से पूछा की आप रणनीति के अनुसार क्यों नहीं गेंदबाजी करते. इसपर  चाहर ने काफी मजाकिया अंदाज में कहा मैं उसी हिसाब से गेंदबाजी करता हूं, लेकिन बल्लेबाज चीटिंग कर जाता है, और गेंद को कहीं और मार देता है.

यह भी पढ़ें- SL vs IND 1st ODI 2021: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू, यहां पढ़ें क्रिकेट के मैदान में अबतक कैसा रहा है उनका प्रदर्शन

चहल ने एक बार फिर कुमार से सवाल करते हुए कहा कि आजकल दीपक भाई खुब गिटार बजा रहे हैं. वैसे ही आप के अंदर भी कुछ अलग से टैलेंट है जो आपने छुपा रखा है. इसपर भी कुमार ने काफी शानदार तरीके से उनका जवाब दिया.