Scotland National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 2nd T20I Scorecard: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 6 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली हैं. स्कॉटलैंड की कमान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) के कंधों पर थीं. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) कर रहे थे. यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. Scotland vs Australia, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को दिया 197 रनों का लक्ष्य, जोश इंगलिस ने खेली 103 रन की आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दूसरे टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और पहले मुकाबले में ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेलने वाले ट्रैविस हेड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाई.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंगलिस ने सबसे ज्यादा 103 रनों की आतिशी पारी खेली. जोश इंगलिस ने महज 43 गेंदों पर अपना शतक जड़ दिया. इस पारी के दौरान जोश इंगलिस ने सात छक्के और सात चौके लगाए. जोश इंगलिस के अलावा कैमरून ग्रीन ने 32 रन बनाए. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैडली करी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. ब्रैडली करी के अलावा क्रिस्टोफर सोल ने एक विकेट लिए.
स्कॉटलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 20 रन पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. स्कॉटलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 126 रन बनाकर सिमट गई. स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली.
स्कॉटलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 197 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 20 रन पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. स्कॉटलैंड की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 126 रन बनाकर सिमट गई.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
Australia have wrapped up the three-match series 2-0 with a 70-run win Edinburgh 👏👏👏 #SCOvAUS #AUSvSCO pic.twitter.com/JaAkC4qtG5
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 6, 2024
स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. ब्रैंडन मैकमुलेन के अलावा जॉर्ज मुन्से ने 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. मार्कस स्टोइनिस के अलावा कैमरून ग्रीन ने दो विकेट लिए. स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार यानी 8 सितंबर को एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा.