Australia Beat India, 4th Test Match: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को चारों खाने किया चित, ये 3 गलतियां पड़ीं टीम इंडिया को भारी
Rohit Sharma (Photo: X)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, 4th Test Match Day 5: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न (Melbourne) के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला गया. चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी ली हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. Australia vs India 4th Test 2024 Day 5 Scorecard: चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 184 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, यहां देखें स्कोरकार्ड

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 122.4 ओवरों में 474 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 119.3 ओवरों में 369 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 83.4 ओवरों में 234 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी पारी में टीम इंडिया 79.1 ओवरों में महज 155 रन बनाकर सिमट गई. इस हार के बाद टीम इंडिया अब डब्लूटीसी की फाइनल के रेस से लगभग बाहर हो गई हैं.

3 गलतियों के कारण मेलबर्न टेस्ट हारा भारत

बल्लेबाजी आर्डर में छेड़छाड़: टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मुकाबला नहीं खेला था. लेकिन, उसके बाद रोहित शर्मा ने दूसरे और तीसरे मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी की, लेकिन रन नहीं बना पाए. फिर रोहित शर्मा ने मेलबर्न टेस्ट मैच में बतौर ओपनर वापसी की, लेकिन फिर भी रोहित शर्मा रन बनाने में असफल रहे.

चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने बैटिंग ऑर्डर बदला, जिसके बाद केएल राहुल के बल्ले से भी रन नहीं आए, जो पिछले मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए कंसिस्टेंटली रन बना रहे थे. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम बदलकर बहुत बड़ी गलती की.

शुभमन गिल को बाहर बैठना: कप्तान रोहित शर्मा ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को ड्रॉप कर दिया और बतौर सलामी बल्लेबाज रन बना रहे केएल राहुल को तीसरे नंबर पर भेज दिया. मेलबर्न में शुभमन गिल अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे, क्योंकि ये पिच उनके बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल थी. ऐसे में शुभमन गिल को चौथे टेस्ट मैच में ना खिलाना कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का गलत फैसला था.

खराब कप्तानी: रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिसका असर उनकी कप्तानी में भी साफ नजर आ रहा है. मेलबर्न टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान कुछ गलत फैसले किए. दूसरी पारी में वाशिंगटन सुंदर से कम ओवर डलवाना यह भी उनकी खराब कप्तानी का फैसला हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में कॉन्फिडेंस की कमी साफ दिख रही थी. रोहित शर्मा ने गेंदबाजों को भी सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.