AUS vs WI, 1st Test Day 2 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल, यहां जाने कब कहां और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन आज बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 180 रन बनाए, जिसमें ट्रैविस हेड (59) और उस्मान ख़वाज़ा (47) ने अहम भूमिका निभाई. वेस्ट इंडीज़ के युवा गेंदबाज़ जायदेन सील्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके.जवाब में वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत लड़खड़ाई और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने चार विकेट खो दिए.

Photo Credits: @Cricket-e-Swag- X (formerly Twitter)

AUS vs WI, 1st Test Day 2 Live Streaming In India:  ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम  बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का  मुकाबला. यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 से खेला जाएगा. वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कमान इस बार रोस्टन चेज के हाथों में है. वही पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

हाल के मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ की टीमों ने अपने-अपने अंदाज़ और वर्तमान फॉर्म का रोचक प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विंडीज के खिलाफ बीते 13 टेस्ट सीरीज़ में अजेय रहते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा है, जिसमें उसे 11 में जीत मिली जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. 2025 में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ी आक्रमण को दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर यूनिट के रूप में आंका गया है. हालिया दोनों टेस्ट मुकाबलों में कंगारुओं की गेंदबाज़ी ने अपने कौशल, गहराई और अनुशासन का बेजोड़ प्रदर्शन किया है. जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया निरंतरता और संतुलन के दम पर अपना दबदबा बनाए हुए है, वहीं वेस्ट इंडीज़ टीम नए सिरे से निर्माण की दिशा में प्रयासरत है. यह भी पढ़े: Suryakumar Yadav Surgery: लंदन में सूर्यकुमार यादव का स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन, फैंस को अस्पताल से फोटो पोस्ट कर हेल्थ उपडेट की दी जानकारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया, जिसके तहत कंगारू टीम 180 रनों पर ऑल‑आउट हुई, इस पारी में ट्रैविस हेड ने 59 रन बनाकर विरोधी गेंदबाज़ी का सामना किया, जबकि उस्मान ख़वाज़ा ने 47 और पैट कमिंस ने छाप छोड़ते हुए 28 रनों की पारी खेली. वेस्ट इंडीज़ की गेंदबाज़ियों में युवा जायदेन सील्स ने कमाल करते हुए पांच विकेट लिए, वहीं शमार जोसेफ ने चार और जस्टिन ग्रीव्स ने एक विकेट प्राप्त किया.  सील्स की 15.5 ओवरों में 60 रन देकर पांच विकेट की प्रमुख भूमिका रही, जबकि जोसेफ ने 4/46 का शानदार आंकड़ा दर्ज किया.

ऑस्ट्रलियन  तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क ने भी दो विकेट चटकाए, जोश हेज़लवुड ने एक विकेट लिया और कप्तान पैट कमिंस ने एक सफलता अर्जित की . पहले दिन की समाप्ति तक, वेस्ट इंडीज़ 123 रन पीछे चल रही थी और चार विकेट अभी भी सुरक्षित थे, जिससे दूसरे दिन मुकाबले की दिशा निर्णायक रूप से आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है . यह टेस्ट फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी के अंतर्गत खेला जा रहा है और श्रृंखला अगले तीन टेस्ट मैचों तक चलने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल कब और कहा खेला जाएगा? 

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट के दुसरे दिन का खेल आज यानी 26 जून को खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते हैं? 

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट राइट्स भारत में किसी चैनल के पास उपलब्ध नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन के खेल का लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते हैं? 

ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट मैच के दुसरे दिन का खेल लाइव स्ट्रीमिंग Fancode app पर देख सकते है.

नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्ट इंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते है.

Share Now

\