
Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों लंदन में हैं, जहां उन्होंने अपने दाहिने हिस्से में हुए स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन करवाया है. ऑपरेशन के बाद सूर्यकुमार ने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और फैंस को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी.
अस्पताल से शेयर की तस्वीर
सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्पोर्ट्स हर्निया के लिए निचले दाहिने पेट का ऑपरेशन करवाया। शुक्रगुजार हूं कि ऑपरेशन बहुत smooth रहा और मैं अब रिकवरी की राह पर हूं। मैं जल्द ही वापसी करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने कमेंट्स में उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं.सभी उन्हें फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्सुक हैं. यह भी पढ़े: Suryakumar Yadav Sports Hernia Treatment: स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए लंदन पहुंचे सूर्यकुमार यादव, जानें कब तक रह सकते हैं टीम से बाहर
कुछ सप्ताह रह सकते हैं मैदान से बाहर
ऑपरेशन के बाद सूर्यकुमार यादव के कुछ हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है.
IPL 2025 में दिखा था शानदार फॉर्म
मुंबई इंडियंस के इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 65.18 की बेहतरीन औसत और 167.9 की स्ट्राइक रेट से कुल 717 रन बनाए थे। उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया के लिए उनकी वापसी काफी अहम मानी जा रही है.