AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021: आज खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा सेमीफाइनल महामुकाबला, इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती है दोनों टीमें

आज जो भी ये मुकाबले जीतेगा वो 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगा. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी अच्छा खेल रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. दोनों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 6 अर्धशतक जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम (Photo Credits Twitter Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में आज ऑस्ट्रेलिया (New Zealand) और पाकिस्तान (England) के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों की टक्कर दुबई (Dubai) अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी. बाबर आजम (Babar Azam) की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक बार भी हार का सामना नहीं करना पड़ना है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया भी जबरजस्त फॉर्म में है. AUS vs PAK Semi Final, ICC T20 WC 2021: सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, शोएब मलिक-मोहम्मद रिजवान को हुआ फ्लू

पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिाया की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा. आज जो भी ये मुकाबले जीतेगा वो 14 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगा. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी अच्छा खेल रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया हैं. दोनों बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 6 अर्धशतक जड़े हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं, पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में टीम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि, मैच से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और आलराउंडर शोएब मलिक के फ्लू का शिकार होने के बाद पाकिस्तान की चिंता थोड़ी बढ़ गई है. लेकिन ऐसी खबर आ रही है कि दोनों खिलाड़ी ठीक होकर मैच में खेलेंगे.

आज के मैच में टॉस बड़ी भूमिका निभाएगी. इस मैदान पर गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों को मदद मिलने की भी संभावना है. इस पिच पर ओस भी एक फैक्टर हो सकती है. दुबई में शारजाह और अबुधाबी की तुलना में अधिक ओस पड़ी है, जिससे टारगेट का बचाव और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs England Test Stats At Adelaide: टेस्ट क्रिकेट में एडिलेड के मैदान पर कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

How To Book ICC Men's T20 World Cup 2026 Tickets: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर! महज 100 रुपये में मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप का टिकट, यहां जानें कैसे करें बुक? देखें पूरी डिटेल

Pakistan U19 vs Malaysia U19, 2nd Match U19 Asia Cup 2025 Live Streaming In India: दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को कांटे की टक्कर देने उतरेगी मलेशिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Bowlers With 100 Wickets In All Three Cricket Formats: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मचाया तांडव, चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट; लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी

\