AUS vs PAK 3rd T20I, Hobart Stats: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20, यहां जानें बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की.
Australia National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd T20 2024, Hobart, Bellerive Oval Stats: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा. दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रन से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम तीसरे टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बचने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला भी रोमांचक होने की उम्मीद है. ऐसे में आइए जानतें हैं टी20 में कैसा है होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम के आंकड़े. यह भी पढें: Australia vs Pakistan 3rd T20I 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम टी20 में कुल अब तक 27 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 27 में से 15 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.
पिच रिपोर्ट
होबार्ट की बेलेरिव पिच पर शुरुआत में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है. जिससे वह बल्लेबाजों को परेशान कर सकतें हैं. हालांकि खेल जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए पिच ज़्यादा अनुकूल होते जाएगी है. ऐसे में जो बल्लेबाज एक बार टिक गया वह बड़ी पारी भी खेल सकता है. टीमों को इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने और लक्ष्य का पीछा करने दोनों में अच्छी सफलता मिली है.ऐसे में टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.
बेलेरिव ओवल स्टेडियम में टी20 मैच के आंकड़े
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा या टाई पर खत्म हुआ है. इसे इतना पता चलता है की पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के यहां पर जीतने के संभावना ज्यादा है. हालांकि चेस करना भी आसान होता है.
बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 164
बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 139
बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है. ऑस्ट्रेलिया ने 29 जनवरी 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर वेस्टइंडीज ने बनाया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में स्कॉटलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम 118 रनों पर सिमट गई थी.
बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?
बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर जिम्बाब्व के सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सिकंदर रजा ने 4 टी20 मैचों में 34.00 की औसत से 136 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा बेलेरिव ओवल स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी शहीम जोसेफ के नाम है. अल्ज़ारी जोसेफ ने 4 मैचों में कुल 8 विकेट चटकाए हैं.