AUS Beat SCO ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया, ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने खेली ताबड़तोड़ पारी, सुपर 8 में पहुंचा इंग्लैंड
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया.
AUS Beat SCO ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रोस आइलेट, सेंट लूसिया में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ग्रुप बी के अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने चारों मैच जीते. दूसरी ओर स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूट गया. जबकि ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की जीत से इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. यह भी पढ़ें: ENG vs NAM ICC T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने बारिश से बाधित मैच में नामीबिया को 41 रनों से हराया, सुपर आठ चरण में पहुंचने की उम्मीदों को रखा बरकरार
बता दें की ग्रुप बी में स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के 4 मैचों में दो जीत के साथ 5-5 अंक रहे. हालांकि बेहतर रन रेट की वजह से इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकशान पर 180 रन बनाए. स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की तरफ से फिर एक बार युवा बल्लेबाज ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार पारी खेली. मैकमुलेन ने 34 गेंदों में 2 चौका और 6 छक्के की मदद से 60 रन बनाए. जबकि कप्तान रिची बेरिंगटन 42(31) और जॉर्ज मुन्से ने 35(23) रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 44 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट झटके.
देखें ट्वीट:
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शुरुवात कुछ खास नहीं रही. डेविड वार्नर 4 गेंदों में 1 रन बनाकर ब्रैड व्हील का शिकार हो गए. हालांकि दूसरी ओर से ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. हेड ने स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 49 गेंदों में 68 रन बनाए. जिसमें 5 चौका और 4 छक्का जड़े. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 29 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के जीत हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस. जिन्हे प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.