पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली पर टूटा दुखों का पहाड़, दो साल की बेटी नूर फातिमा का कैंसर के इलाज के दौरान हुआ निधन
पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) की बेटी नूर फातिमा (Noor Fatima) की अमेरिका में कैंसर (Cancer) के इलाज के दौरान निधन हो गया. इस दिग्गज बल्लेबाज की बेटी का कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था. आसिफ अली इस वक्त पाकिस्तानी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, और वह अब इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर अपने हमवतन पाकिस्तान वापिस लौटेंगे.
पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) की बेटी नूर फातिमा (Noor Fatima) की अमेरिका में कैंसर (Cancer) के इलाज के दौरान निधन हो गया. इस दिग्गज बल्लेबाज की बेटी का कैंसर चौथी स्टेज में पहुंच चुका था. आसिफ अली इस वक्त पाकिस्तानी टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, और वह अब इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर अपने हमवतन पाकिस्तान वापिस लौटेंगे.
रविवार रात को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में आसिफ अली की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर इस दुखद खबर की पुष्टि की. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आसिफ अली की बेटी की मृत्यु पर ISLU परिवार अपना शोक व्यक्त करता है. आसिफ और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं. आसिफ विश्वास और हौसले की जबरदस्त मिसाल हैं. वह हम सभी के लिए प्रेरमादायी हैं.'
बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले 27 वर्षीय इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी बेटी के कैंसर से इलाज के संदर्भ में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, उनकी बेटी चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और हमने उसे इलाज के लिए अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया है. मेरी बेटी के लिए आप सब दुआ करना.
ज्ञात हो कि पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की सीरीज में 4-0 से हार गई है. इस इस सीरीज में आसिफ अली (Asif Ali) ने दो शानदार अर्धशतक लगाए थे.