Asian Games 2023: जानें कब होगा टीम इंडिया का मैच, रुतुराज गायकवाड़ की आर्मी पूरी तरह तैयार, यहां देखें शेड्यूल
टीम इंडिया पहला क्वार्टरफाइनल खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इसी दिन दूसरा क्वार्टरफाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका 4 अक्टूबर को तीसरा और बांग्लादेश इसी दिन चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल खेले जाएंगे.
मुंबई: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आगाज हो चुका है. इस बार एशियन गेम्स का आयोजन चीन (China) में हो रहा है. इस बार एशियन गेम्स में महिला के साथ-साथ पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है. भारत के खाते में अब तक 31 मेडल आ चुके हैं. इसमें एक गोल्ड महिला क्रिकेट में भी शामिल है. भारतीय महिलाओं के बाद पुरुष टीम के खिलाड़ी भी कमर कस चुके हैं. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी चीन पहुंच गए हैं.
एशियाई खेलों में मेंस क्रिकेट का मुकाबला 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है. अब सबकी निगाहें टीम इंडिया पर हैं. टीम इंडिया की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई हैं. Asian Games 2023: भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम फाइनल में पहुंची; महिला टीम ने जीता कांस्य
3 अक्टूबर को क्वार्टर फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को सीधे क्वार्टर फाइनल से करेगी. टीम इंडिया की रैंकिंग के आधार पर उसे सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिला है. वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान अन्य टीमें हैं, जो सीधे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया का मुकाबला किस टीम से होगा, फिलहाल ये तय नहीं है क्योंकि ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेंगी.
7 अक्टूबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
टीम इंडिया पहला क्वार्टरफाइनल खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इसी दिन दूसरा क्वार्टरफाइनल खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका 4 अक्टूबर को तीसरा और बांग्लादेश इसी दिन चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेगी. इसके बाद 6 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल खेले जाएंगे, जबकि तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ 7 अक्टूबर को खेला जाएगा. 7 अक्टूबर की ही सुबह 11.30 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यानी गोल्ड या सिल्वर मेडल के विनर का फैसला 7 अक्टूबर को होगा.
एशियन गेम्स में टीम इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह.