मुंबई: चीन (China) के हांगझोउ (Hangzhou) में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) का आयोजन जारी हैं. भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम (Indian Men's Cricket Team) लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. कल यानी 7 अक्टूबर को टीम इंडिया (Team India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच एशियन क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला सुबह साढ़े 11 बजे से होने वाला है. इसके लिए 11 बजे टॉस कराया जाएगा. फाइनल मुकाबले को लेकर टीम इंडिया अपनी कमर कस चुकी है. इस मुकाबले को अपने नाम कर टीम इंडिया गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लेगी.
शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर गोल्ड मेडल मैच में एंट्री की थी. अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के इन दो धुरंधर खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय क्रिकेटर
टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर फाइनल में नेपाल को 23 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस मैच में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शतक जड़ा था. वहीं, रिंकू सिंह ने भी महज 15 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली थी.
कहां देखें लाइव मैच
टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मैच हिंदी में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, तमिल और तेलुगु में कॉमेंट्री सोनी स्पोर्ट्स टेन 4, हिंदी में सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एचडी पर देख सकते हैं। वहीं, अगर फैंस इंग्लिश में देखना चाहते हैं, तो सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी में देख सकते हैं. वहीं, फैंस सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही एशियाई टीमों ने इस बार एशियन गेम्स में अपनी बी-टीमों को भेजा हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप की तारीखें आपस में टकरा रही थीं. हालांकि टीम इंडिया की इस बी-टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव है.
एशियन गेम्स में टीम इंडिया की स्क्वाड
टीम इंडिया: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह.